होम देश सीबीएसई ने जारी किया कक्षा 12वीं का रिजल्ट, 88.78 प्रतिशत छात्र हुए...

सीबीएसई ने जारी किया कक्षा 12वीं का रिजल्ट, 88.78 प्रतिशत छात्र हुए पास

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि CBSE Class XII Results cbseresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं.

स्कूली छात्र, प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. CBSE 12वीं कक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

सीबीएसई बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताब‍िक 2020 में 88.78 प्रतिशत छात्रों ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा पास की. दिल्ली जोन में 94.39 प्रतिशत परिणाम आया है, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा. इस वर्ष लड़कियों ने लड़कों से 5.96 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है.

इस साल परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई प्रदर्शन के मामले में शीर्ष तीन में स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि CBSE Class XII Results cbseresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं. मंत्री ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने नतीजों के लिए छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी.

सीबीएसई बोर्ड के बच्चों की सफलता पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी.

Exit mobile version