होम देश सीबीआई की पूछताछ को फिर नजरंदाज करने पर राजीव कुमार की तलाश...

सीबीआई की पूछताछ को फिर नजरंदाज करने पर राजीव कुमार की तलाश के लिए बनी टीम

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीबीआई शारदा चिटफंड घोटाला मामले में कुमार से पूछताछ करना चाहती है.

rajiv kumar-ips
कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की फाइल फोटो.

कोलकाता/नई दिल्ली : शारदा चिटफंड घोटाले में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दफ्तर न पहुंचने पर जांच एजेंसी ने राजीव कुमार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जांच एजेंसी ने मंगलवार को एक टीम गठित की है जो अब कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की तलाश करेगी.

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी और कोलकाता के पूर्व पुलिस प्रमुख राजीव कुमार मंगलवार को एक बार फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश नहीं हुए. सीबीआई शारदा चिटफंड घोटाला मामले में कुमार से पूछताछ करना चाहती है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

जांच से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि एजेंसी अपने वकीलों के साथ मामले में अगला कदम उठाने पर चर्चा कर रही है.

सूत्र के अनुसार, सीबीआई ने कुमार को मंगलवार सुबह 10 बजे तक कोलकाता के अपने सॉल्ट लेक स्थित कार्यालय के समक्ष पेश होने के लिए समन भेजा था. सूत्र ने कहा, ‘लेकिन वह एक बार फिर एजेंसी के समक्ष पेश होने में नाकाम रहे.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कुमार को इससे पहले सोमवार दोपहर को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह दूसरी बार भी एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे.

सूत्र ने कहा कि एजेंसी ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को उनके छुट्टी के कारणों और ठिकाने के बारे में बताने के लिए दो पत्र भेजे थे.

उन्होंने कहा, ‘डीजीपी के कार्यालय ने कुमार को सीबीआई के संदेश और एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए उसके समन से अवगत करा दिया था.’

सीबीआई ने सबसे पहले शनिवार को कुमार को पूछताछ के लिए समन भेजा था, इससे एक दिन पहले कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शारदा चिटफंड घोटाला मामले में पूर्व कोलकाता पुलिस आयुक्त की गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण को हटा लिया था. अदालत ने कुमार को 30 मई को अंतरिम संरक्षण दिया था और उसके बाद इसे कई बार बढ़ाया था.

उन्हें फिर से सोमवार को समन भेजा गया था.

जांच एजेंसी ने मई में कुमार को खुद के समक्ष पेश होने के लिए एक नोटिस भेजा था और बाद में सभी हवाई अड्डों और आव्रजन अधिकारियों को उनके देश छोड़ने के मद्देनजर लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.

कुमार ने 2013 में बिधाननगर पुलिस आयुक्त रहते हुए उस विशेष जांच समूह (एसआईटी) की अध्यक्षता की थी, जिसने शारदा मामले की जांच की थी. कुमार पर मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है.

सुप्रीम कोर्ट ने मई 2014 में मामले को सीबीआई को सौंप दिया था.

(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

Exit mobile version