होम देश शो के दौरान गायक यो यो हनी सिंह के साथ ‘अभद्रता’ को...

शो के दौरान गायक यो यो हनी सिंह के साथ ‘अभद्रता’ को लेकर मामला दर्ज

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक क्लब में शो के दौरान गायक यो यो हनी सिंह के साथ कथित बदसलूकी के सिलसिले में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना 26 और 27 मार्च की दरम्यानी रात की है।

पुलिस के अनुसार हौज खास थाने में 27 मार्च को हिरदेश सिंह, जो यो यो हनी सिंह के नाम से जाने जाते हैं,के साथ बदसलूकी करने और धमकी देने की शिकायत मिली थी।

हनी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि वह 26 और 27 मार्च की दरम्यानी रात को साउथ एक्सटेंशन-2 के एक क्लब में शो कर रहे थे।

शो के दौरान, पांच-छह अज्ञात लोग जबरन मंच पर चढ़ गए और कलाकारों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उनमें से एक ने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें खींचना शुरू कर दिया।

दक्षिणी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त बेनिटा मैरी जयकर ने कहा कि गायक के मुताबिक अज्ञात लोग उन्हें धमकी भी दे रहे थे। इस घटना के बाद हनी सिंह और उनकी टीम वहां से चली गई।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 323,341,506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पांच आरोपियों की पहचान कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version