होम देश धार्मिक पोस्टर को होलिका में डालकर जलाया, दो गिरफ्तार

धार्मिक पोस्टर को होलिका में डालकर जलाया, दो गिरफ्तार

रायपुर, 10 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धार्मिक पोस्टर को होलिका में डालकर जलाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा इस मामले में पांच नाबालिगों को भी पकड़ा गया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में धार्मिक पोस्टर को होलिका में डालकर जलाने के आरोप में शाहिद खान (19) और मोहम्मद समीर (18) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा इस मामले में पांच नाबालिग लड़कों को भी पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली थी कि गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णानगर के करीब लगे धार्मिक पोस्टर को कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने फाड़कर होलिका में डालकर जला दिया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी और पाया कि आठ और नौ मार्च की दरमियानी रात को कुछ अज्ञात लड़कों ने धार्मिक पोस्टर को फाड़कर जल रही होलिका में डाल दिया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने फुटेज में दिख रहे लड़कों की पहचान कर 18-19 आयुवर्ग के दो लड़कों को आज गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि पांच नाबालिगों को भी पकड़ा गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा संजीव संजीव प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version