होम देश बजट: पटनायक ने मनरेगा, खाद्य सुरक्षा के तहत निधि की कटौती पर...

बजट: पटनायक ने मनरेगा, खाद्य सुरक्षा के तहत निधि की कटौती पर चिंता व्यक्त की

भुवनेश्वर, एक फरवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रीय बजट में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून) और खाद्य सुरक्षा के लिए धन आवंटन में भारी कटौती पर बुधवार को चिंता जतायी, लेकिन इसके कुछ ‘‘अच्छे पहलुओं’’ का स्वागत किया।

पटनायक ने एक बयान में कहा, ‘‘बजट में कुछ अच्छे पहलू हैं जिनकी सराहना की जानी चाहिए और कुछ चिंताएं हैं जिन पर गौर करने और उन्हें दूर करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि वह मनरेगा के लिए निधि में भारी कटौती किए जाने से चिंतित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे गरीब लोग प्रभावित होंगे।’’

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि खाद्य सुरक्षा बजट में कमी के साथ-साथ खरीद में कमी से गरीब लोगों और किसानों पर भी असर पड़ेगा।

भाषा सिम्मी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version