होम देश बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उड़ती हुई वस्तु पर गोली...

बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उड़ती हुई वस्तु पर गोली चलाई

जम्मू, 24 फरवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बृहस्पतिवार को यहां आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास एक उड़ती हुई वस्तु पर गोलियां चलाईं।

उन्होंने कहा कि उड़ने वाली वस्तु संभवतः एक ड्रोन थी, जिसे सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में भेजने की कोशिश की जा रही थी। हालांकि उसे वापस जाने को मजबूर कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि आर. एस. पुरा-अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक उड़ती हुई वस्तु का पता चला, जिसके बाद बीएसएफ के सतर्क जवानों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

आतंकवादी तत्व अकसर हथियारों तथा विस्फोटक सामग्री और नशीले पदार्थ भेजने के लिए आईबी पर ड्रोन का उपयोग करते हैं।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version