होम देश पंजाब की सीमा के पास बीएसएफ ने एक ड्रोन पर चलाई गोलियां,...

पंजाब की सीमा के पास बीएसएफ ने एक ड्रोन पर चलाई गोलियां, पाकिस्तान में गिरा

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से भारत की ओर आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया। बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा।’’ प्रवक्ता ने बताया कि घटना पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी बाबापीर के पास सात-आठ फरवरी की दरम्यानी रात हुई। बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलियां चलाईं और ड्रोन रोधी सभी उपाय अपनाए।

प्रवक्ता ने बताया कि बल की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान वापस जा रहा ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा।

भाषा निहारिका प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version