होम देश ‘हेमकोश’ का ब्रेल संस्करण गिनीज विश्व रिकॉर्ड की सूची में सबसे बड़ी...

‘हेमकोश’ का ब्रेल संस्करण गिनीज विश्व रिकॉर्ड की सूची में सबसे बड़ी द्विभाषी श्रेणी में शामिल

गुवाहाटी, एक मई (भाषा) असमिया भाषा के पहले व्युत्पत्ति संबंधी शब्दकोश ‘हेमकोश’ के ब्रेल संस्करण को गिनीज विश्व रिकॉर्ड की सूची में शामिल किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक निर्णायक ऋषि नाथ ने विश्व के सबसे बड़े द्विभाषी ब्रेल शब्दकोश के रूप में ‘हेमकोश’ को मान्यता देने वाला आधिकारिक प्रमाण पत्र इसके प्रकाशक जयंत बरुआ को सोमवार को सौंपा।

आधिकारिक प्रमाण पत्र हेमचंद्र बरुआ की 127वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक समारोह में प्रस्तुत किया गया। हमेचंद्र बरुआ ने इसे 19वीं शताब्दी के अंतिम दशकों में ‘हेमकोश’ का संकलन किया था।

गिनीज विश्व रिकॉर्ड की सूची में शामिल होने की मान्यता देने की पुष्टि प्रकाशक को 24 अप्रैल को एक ई-मेल के जरिए प्राप्त हुई थी।

ब्रेल संस्करण हेमकोश के नियमित शब्दकोश के 14वें संस्करण का रूपांतरण है और यह एक असमिया और अंग्रेजी शब्दकोश है। इसमें 21 खंडों में 90,640 शब्द छपे हैं और इसे छह भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें कुल 10,279 पृष्ठ हैं और इसका वजन 80.800 किलोग्राम है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version