होम देश कनाडा की नागरिकता छोड़ बोले अक्षय कुमार, दिल और नागरिकता अब दोनों...

कनाडा की नागरिकता छोड़ बोले अक्षय कुमार, दिल और नागरिकता अब दोनों हिंदुस्तानी

कनाडा की नागरिकता को लेकर अक्सर आलोचना का शिकार बनने वाले अक्षय कुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने भारतीय नागरिकता प्रमाणपत्र की एक तस्वीर साझा की.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार | ANI

मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने प्रशंसकों के साथ एक जानकारी साझा करते हुए मंगलवार को घोषणा कि की वह एक बार फिर से भारतीय नागरिक बन गए हैं.

कनाडा की नागरिकता को लेकर अक्सर आलोचना का शिकार बनने वाले अक्षय कुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने भारतीय नागरिकता प्रमाणपत्र की एक तस्वीर साझा की.

55 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ”दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद.”

अक्षय ने पहले कहा था कि 1990 के दशक में वह अपने करियर के बुरे दौर से गुजरे थे और उस दौरान उन्होंने लगातार 15 से अधिक फ्लॉप फिल्में दीं थीं, जिसके बाद उन्हें कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान नहीं करने के बाद उनकी नागरिकता जांच के दायरे में आ गई थी. चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘गैर-राजनीतिक’ साक्षात्कार लेने के बाद यह मामला भी बहस का विषय बन गया था.


यह भी पढ़ें : ‘मोदी अगली बार तिरंगा अपने घर पर फहराएंगे’, PM के सत्ता में दोबारा लौटने की बात पर बोले खरगे


 

Exit mobile version