होम देश केरल में अस्पताल के खिलाफ भाजयुमो का मार्च हिंसक हुआ

केरल में अस्पताल के खिलाफ भाजयुमो का मार्च हिंसक हुआ

कोच्चि, 19 जून (भाषा) केरल के कोच्चि में अंगदान नियमों के उल्लंघन से संबंधित आरोपों का सामना कर रहे एक अस्पताल तक सोमवार को निकाला गया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा इकाई भाजयुमो का विरोध मार्च हिंसक हो गया।

शहर में स्थित वीपीएस लखेशोर अस्पताल 2009 में हुई एक दुर्घटना के शिकार व्यक्ति के अंग अनधिकृत रूप से निकालने के लिए आपराधिक कार्यवाही का सामना कर रहा है। हालांकि, अस्पताल ने खुद पर लगे इन आरोपों से इनकार किया था कि कानून का उल्लंघन करते हुए मरीज को गलत तरीके से ‘ब्रेन डेड’ घोषित किया गया और फिर उसके अंग निकाले गए।

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने अंगदान विवाद में आरोपों का सामना कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अस्पताल तक मार्च किया।

पुलिस ने लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर जबरन क्षेत्र से हटा दिया गया।

पुलिस ने कहा कि घटना के सिलसिले में कम से कम 29 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।

एर्नाकुलम में एक मजिस्ट्रेट अदालत ने 29 मई को लाकेशोर अस्पताल और आठ डॉक्टरों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने का फैसला किया था, जिसमें रोगी की जांच करने वाले न्यूरोसर्जन और प्रतिरोपण टीम के डॉक्टर शामिल थे।

अदालत के आदेश के मद्देनजर, वीपीएस लखेशोर ने एक बयान जारी कर इस बात से इनकार किया था कि डॉक्टरों ने 2009 की दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट लगने के बाद पीड़ित गलत तरीके से ‘ब्रेन डेड’ प्रमाणपत्र जारी किया था।

पीड़ित अबिन वी. जे. की मोटरसाइकिल 29 नवंबर, 2009 को बिजली के एक खंभे से टकरा गई थी, जिसमें उनके सिर में चोट आई थीं।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version