होम देश बंगाल में रैली करने पहुंचे कन्हैया कुमार के खिलाफ भड़काऊ पोस्टर के...

बंगाल में रैली करने पहुंचे कन्हैया कुमार के खिलाफ भड़काऊ पोस्टर के साथ भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

सीएए के खिलाफ जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और भाकपा नेता कुमार रैलियों को कर रहे हैं संबोधित, स्थानीय भाजपा सदस्यों ने कार्रवाई के विरोध में धरना दिया. पुलिस ने वापस भेजा.

news on kanhaiya kumar
कन्हैया कुमार | फेसबुक

कोलकाता: सीएए के खिलाफ जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार इस समय देश के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां कर रहे हैं. उत्तरी 24 परगना जिले के टीटागढ़ इलाके में बृहस्पतिवार को पुलिस ने कुमार के खिलाफ भड़काऊ पोस्टर लिए हाथ में लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. कुमार यहां रैली को संबोधित करने वाले हैं.

स्थानीय भाजपा सदस्यों ने इसके विरोध में इलाके में धरना दिया जिन्हें पुलिस ने वापस भेज दिया.

पुलिस के अनुसार कुछ भाजपा कार्यकर्ता कुमार के खिलाफ भड़काऊ और अपमानजनक पोस्टर लिए हुए थे. कुमार यहां शाम में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमें स्थानीय लोगों से शिकायत मिली और इस के आधार पर हमने कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.’

संपर्क किए जाने पर स्थानीय भाजपा नेतृत्व ने कहा कि राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ पोस्टर रखना कोई अपराध नहीं है.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

Exit mobile version