होम देश भाजपा ने बंगाल में उसके कार्यकर्ताओं पर किए गए ‘हमले’ की जांच...

भाजपा ने बंगाल में उसके कार्यकर्ताओं पर किए गए ‘हमले’ की जांच के लिए समिति गठित की

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर उसके कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों के मामले की जांच के लिए बृहस्पतिवार को पांच सदस्यीय समिति का गठन किया और राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस समिति में चार सांसद भी शामिल हैं।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल और समीर उरांव, लोकसभा सदस्य राज्यवर्धन सिंह राठौर और अपराजिता सारंगी तथा पंजाब से भाजपा नेता सुनील जाखड़ समिति में शामिल हैं।

भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर कोलकाता में पार्टी के विरोध मार्च के दौरान उसके सदस्यों पर पुलिस से अत्याचार कराने का आरोप लगाया है।

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version