होम देश खेड़ा को कांग्रेस से हटाने की मांग को लेकर भाजपा ने किया...

खेड़ा को कांग्रेस से हटाने की मांग को लेकर भाजपा ने किया सोनिया गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को यहां जनपथ रोड पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के आवास के निकट प्रदर्शन किया और पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिवंगत पिता के खिलाफ की गई ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी के लिए माफी की मांग की।

भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे गांधी के आवास की ओर बढ़ कर रहे थे।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सचदेवा ने कहा कि खेड़ा के शब्द कांग्रेस के चरित्र को दर्शाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘खेड़ा द्वारा इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्द उनके और कांग्रेस के चरित्र को दिखाते हैं। उन्हें कांग्रेस से निकाला जाना चाहिए और सोनिया गांधी को उनके इस आचरण के लिए माफी मांगनी चाहिए।’’

खेड़ा ने हाल ही में गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले व्यापारिक समूह से जुड़े विवाद को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री को ‘‘नरेन्द्र गौतमदास मोदी’’ कहकर संबोधित किया था।

सत्तारूढ़ पार्टी ने उन पर प्रधानमंत्री और उनके दिवंगत पिता का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है।

मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है। दामोदरदास, मोदी के पिता थे। देश के कई हिस्सों में अपने साथ पिता का नाम भी लिखना एक आम प्रचलन है।

खेड़ा और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा नेता और कार्यकर्ता ली मेरिडियन होटल से 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास की ओर निकले थे। हालांकि, पुलिस ने अवरोधकों की मदद से कुछ ही दूरी पर उन्हें रोक दिया।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version