होम देश BJP सांसद संघमित्रा मौर्य ने नुसरत जहां की सदस्यता खत्म करने की...

BJP सांसद संघमित्रा मौर्य ने नुसरत जहां की सदस्यता खत्म करने की मांग की

संघमित्रा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को 19 जून को लिखे एक पत्र में कहा कि नुसरत ने संसद में दिये गये हलफनामे में कहा था कि वह विवाहित हैं, जबकि हाल में अपने पति से रिश्ते खराब होने पर उन्होंने कहा कि उनकी कभी शादी ही नहीं हुई थी.

नुसरत जहां । फोटोः सोशल मीडिया

बदायूं : बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां पर अपनी वैवाहिक स्थिति छुपाकर संसद में झूठा हलफनामा देने का आरोप लगाते हुए उनकी सदस्यता खत्म करने की मांग की है.

संघमित्रा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को 19 जून को लिखे एक पत्र में कहा कि नुसरत ने संसद में दिये गये हलफनामे में कहा था कि वह विवाहित हैं, जबकि हाल में अपने पति से रिश्ते खराब होने पर उन्होंने कहा कि उनकी कभी शादी ही नहीं हुई थी. लिहाजा शादी के मुद्दे पर उन्होंने संसद और अपने मतदाताओं को धोखे में रखा है.

मौर्य ने मांग की कि इस मामले को संसद की एथिक्स कमेटी को भेज कर इसकी जाँच करवानी चाहिए और जहां की सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए.

भाजपा सांसद ने कहा कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां की निजी जिंदगी से कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन नुसरत ने जो शपथपत्र लोकसभा में दिया है उसमें उन्होंने खुद को विवाहित दिखाया है और शपथ लेते हुए भी अपना नाम नुसरत जहां उर्फ नूरी जैन और अपने पति का नाम निखिल जैन बताया था. मगर अब वह अपनी शादी होने से ही इनकार कर रही हैं.

Exit mobile version