होम देश भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मिले ज़हरीले रसायन पदार्थ वाले संदिग्ध लिफाफे...

भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मिले ज़हरीले रसायन पदार्थ वाले संदिग्ध लिफाफे को पुलिस ने जांच के लिए भेजा

नगर पुलिस अधीक्षक टीटी नगर उमेश तिवारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड विधि की धारा 326 एवं 507 के तहत कमला नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया था.

news on politics
प्रज्ञा सिंह ठाकुर की फाइल फोटो | पीटीआई

भोपाल : भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मिले ज़हरीले रसायन पदार्थ वाले संदिग्ध लिफाफे को पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस ने पत्र को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को बुलाया, जिसने पाउडर और उर्दू में लिखे पत्र को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया.

भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मिली उर्दू में लिखी गई चिट्ठी में कुछ पाउडर जैसा पदार्थ मिला था.

भोपाल के पुलिस उप-महानिरीक्षक इरशाद वली ने बताया कि हमें सांसद प्रज्ञा सिंह ने शिकायत की है कि उन्हें कुछ हानिकारक रसायन वाले लिफाफे मिले हैं.’ जब उनसे पूछा गया कि यह जहरीला रसायन पदार्थ क्या है तो उन्होंने कहा कि फारेंसिक टीम द्वारा जांच करने के बाद ही इसका पता चल पायेगा.

वली ने बताया कि पोस्ट के जरिए आये इन लिफाफों को खोलने पर प्रज्ञा को आशंका हुई कि इनमें हानिकारक रसायन हैं और पुलिस में इसकी शिकायत की.

इसी बीच, नगर पुलिस अधीक्षक, टी टी नगर उमेश तिवारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड विधि की धारा 326 एवं 507 के तहत कमला नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया था.

Exit mobile version