होम देश सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में जाने से रोकने के लिए भाजपा...

सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में जाने से रोकने के लिए भाजपा विधायक राजा सिंह घर में नजरबंद

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

हैदराबाद, 28 मार्च (भाषा) भाजपा विधायक टी राजा सिंह लोध को चेंगिचरला गांव जाने से रोकने के लिए बृहस्पतिवार को उनके आवास पर ‘नजरबंद’ कर दिया गया। शहर के बाहरी इलाके में स्थित चेंगिचरला गांव में 24 मार्च को अलग-अलग समुदायों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी।

मंगलहाट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें ”घर में नजरबंद” कर चेंगिचरला जाने से रोक दिया गया है, क्योंकि चुनाव आचार संहिता लागू है और चेंगिचरला में झड़प एक संवेदनशील मामला है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपने समर्थकों के साथ कथित तौर पर पुलिस बैरिकेड तोड़ बुधवार को चेंगिचरला गांव में प्रवेश करने की कोशिश को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बंडी संजय कुमार और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान हुई झड़प में एक निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

अधिकारी ने बताया कि कुमार और अन्य के खिलाफ पुलिसकर्मियों के कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू है और अधिकारियों से अनुमति लिए बिना वह कई लोगों के साथ उस जगह जा रहे थे।

कुमार आगामी लोकसभा चुनाव में करीमनगर से फिर से चुनाव मैदान में हैं।

राजा सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि वह और उनकी टीम के लोग चेंगिचरला में ”चरमपंथी समूहों के हमले ” का शिकार बने लोगों को किराना सामान देने जा रहे थे।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बंडी संजय कुमार ने राजा सिंह को नजरबंद किये जाने की निंदा की। किशन रेड्डी ने पुलिस द्वारा संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करने की भी निंदा की।

भाषा पवनेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version