होम देश भाजपा ने अन्य दलों को चुनाव के समय विकास के बारे में...

भाजपा ने अन्य दलों को चुनाव के समय विकास के बारे में बात करने को बाध्य किया: मोदी

बोटाद (गुजरात), 20 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश के अन्य सभी दलों को चुनाव के दौरान विकास के बारे में मुख्य मुद्दे के तौर पर बात करने के लिए मजबूर कर दिया है।

गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के बोटाद कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से राज्य को हमेशा बदनाम करने वालों को खारिज करने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले, चुनावों के दौरान घोटालों के आरोप मुख्य मुद्दा हुआ करते थे। हालांकि, गुजरात में भाजपा के उदय के बाद, मुख्य मुद्दा घोटालों के बजाय विकास बन गया है। हमने देश के अन्य सभी राजनीतिक दलों को चुनाव के दौरान विकास के बारे में बात करने के लिए मजबूर किया।’’

प्रधानमंत्री ने युवाओं से वादा किया कि बोटाद, धोलेरा और भावनगर सहित पूरा क्षेत्र जल्द ही गुजरात का ‘‘ऐसा औद्योगिक क्षेत्र बन जाएगा, जहां हवाई जहाज भी बनाए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव अगले पांच साल के लिए नहीं, बल्कि 25 साल के लिए गुजरात की राह तय करेंगे।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version