होम देश भाजपा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर राजस्थान सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

भाजपा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर राजस्थान सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

जयपुर, 11 अप्रैल (भाषा) राजस्थान की मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और लोगों से किए वादों को कथित तौर पर पूरा नहीं करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मंगलवार को चूरू में ‘जन आक्रोश रैली’ निकाली।

राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी सहित भाजपा नेताओं ने रैली का नेतृत्व किया और जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।

राठौड़ ने चूरू में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘रैली का आयोजन ऐसे समय में किया जा रहा है जब कांग्रेस के नेता (सचिन पायलट) अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर हैं। भाजपा की इस रैली ने कांग्रेस सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया है।’’

उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी शेखावाटी क्षेत्र में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी और राज्य में अगली सरकार बनाएगी।

पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सचिन पायलट द्वारा अनशन किए जाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राठौड़ ने कहा कि पायलट ने पिछले चार साल में मुद्दों को नहीं उठाया और विधानसभा में इस बारे में बात नहीं की।

उन्होंने कहा कि ‘‘पायलट अब अपनी खीज मिटाने के लिए भाजपा के कंधे का इस्तेमाल कर रहे हैं।’’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा कि कांग्रेस में जिन लोगों के नेतृत्व में पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा गया था, वे आज अपनी सरकार का विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ‘‘पायलट का अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध दर्शाता है कि गहलोत की साढ़े चार साल की सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है। हर जिले में भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ अपराध और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अपराध हुआ है।’’

भाषा कुंज पृथ्वी धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version