होम देश तमिलनाडु में मंत्री को हटाने की मांग लेकर राज्यपाल से मिलेगा भाजपा...

तमिलनाडु में मंत्री को हटाने की मांग लेकर राज्यपाल से मिलेगा भाजपा प्रतिनिधिमंडल

कोयंबटूर (तमिलनाडु), 19 मई (भाषा) भाजपा की तमिलनाडु इकाई रविवार को दो अनुरोध लेकर राज्य के राज्यपाल आरएन रवि से मुलाकात करेगी, जिसमें राज्य के बिजली मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को बर्खास्त करने की मांग भी शामिल है।

पार्टी उच्चतम न्यायालय द्वारा एक कथित घोटाले के सिलसिले में दिए गए फैसले के मद्देनजर मंत्री को हटाए जाने की मांग कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु में राज्य द्वारा संचालित शराब की बिक्री के विनियमन की भी मांग करेगा, जो फिलहाल “बेलगाम दौड़ते घोड़े” जैसा है।

उच्चतम न्यायालय ने पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूर्व में बालाजी के खिलाफ कथित ‘धन के बदले नौकरी’ घोटाले की जांच करने की अनुमति दी थी। बालाजी के पास मद्यनिषेध और आबकारी विभाग है।

यहां संवाददाताओं से बात करते हुए अन्नामलाई ने कहा कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह राज्यपाल रवि से मुलाकात करेगा और बालाजी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को सलाह देने के लिए उन्हें एक ज्ञापन देगा।

उन्होंने कहा, “राज्यपाल को सेंथिल बालाजी को मंत्री परिषद से बर्खास्त करने के लिये कदम उठाना चाहिए और मुख्यमंत्री को सलाह देनी चाहिए। न्यायालय के फैसले के बाद उनका (बालाजी का) मंत्रिमंडल में बने रहना संभव नहीं है।”

इसके अलावा पार्टी राज्यपाल से मुलाकात के दौरान अवैध शराब और शराब की बिक्री का मुद्दा भी उठाएगी।

उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में हुई त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा, “राज्य के कोने-कोने में जहरीली शराब का बोलबाला है और विल्लुपुरम तथा चेंगलपट्टू में यह साफ दिखाई दिया।” भाजपा नेता ने इस सप्ताह की शुरुआत में हुई त्रासदी का जिक्र किया जिसमें दो जिलों में जहरीली शराब के सेवन से 21 लोगों की मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर शनिवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी।

भाषा

प्रशांत वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version