होम देश काजीरंगा में 100 से अधिक आर्द्रभूमियों में पक्षियों की गणना शुरू

काजीरंगा में 100 से अधिक आर्द्रभूमियों में पक्षियों की गणना शुरू

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

गोलाघाट (असम), 10 जनवरी (भाषा) असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्रवासी पक्षियों की पांचवी गणना और पक्षियों के संरक्षण पर एक महोत्सव की शुरूआत हुई, जिसमें सैकड़ों गणनाकार, छात्र और कार्यकर्ता शामिल होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की क्षेत्र निदेशक सोनाली घोष ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि मंगलवार को शुरू हुए दो दिवसीय महोत्सव में विभिन्न पृष्ठभूमि वाले पक्षी प्रेमियों, गणनाकारों और कार्यकर्ताओं के बीच पक्षियों की विविधता, संरक्षण प्रयासों को लेकर सामूहिक उत्साह दिख रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘पक्षियों की गणना काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य (केएनपीटीआर) के पूर्वी असम, नागांव और बिस्वनाथ वन्यजीव प्रभागों में 100 से अधिक आर्द्रभूमियों पर होगी।’’

असम के पर्यावरण एवं वन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने मंगलवार को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पर पक्षी संरक्षण महोत्सव का उद्घाटन किया।

भाषा अभिषेक सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version