होम देश बीरभूम हिंसा मामला : राष्ट्रीय महिला आयोग ने बंगाल पुलिस प्रमुख से...

बीरभूम हिंसा मामला : राष्ट्रीय महिला आयोग ने बंगाल पुलिस प्रमुख से हस्तक्षेप करने को कहा

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक से बीरभूम हिंसा मामले में हस्तक्षेप करने और कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

इस हिंसा में महिलाओं और बच्चों समेत कुल आठ लोगों की मौत हुई है।

एनसीडब्ल्यू ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को इस मामले में की गई कार्रवाई के बारे में उसे 24 घंटे के भीतर जानकारी देने को भी कहा है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने बंगाल के डीजीपी मनोज मालवीय को एक पत्र लिखकर इस घटना पर चिंता व्यक्त की और कहा कि उसने प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने में पुलिस अधिकारियों की ओर से हुई “चूक” को गंभीरता से लिया है।

पुलिस ने बताया कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट में मंगलवार तड़के कुछ घरों में आग लगने से दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। यह घटना सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पंचायत स्तर के नेता भादू शेख की कथित हत्या के कुछ घंटों के बाद हुई।

भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस से जुड़े ‘गुंडों’ ने प्रतिशोध की कार्रवाई के तहत इन लोगों के घरों में आग लगा दी।

एनसीडब्ल्यू ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय महिला आयोग पश्चिम बंगाल में महिलाओं सहित अन्य लोगों के साथ हुई क्रूरता को लेकर बेहद विक्षुब्ध है। यह ध्यान में रखते हुए कि इस तरह के संकट के समय में महिलाएं और बच्चे सबसे अधिक असुरक्षित होते हैं, यह अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।‘‘

महिला आयोग ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक को मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करना चाहिए और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version