होम देश बिहार के खनन मंत्री बृजकिशोर ने कहा, भगवान शंकर बिंद जाति के...

बिहार के खनन मंत्री बृजकिशोर ने कहा, भगवान शंकर बिंद जाति के थे

जब भगवान कृष्ण यादव हो सकते हैं और भगवान राम क्षत्रिय हो सकते हैं, तो फिर भगवान शिव बिंद जाति के क्यों नहीं हो सकते.

news on shiva
हिंदू भगवान शिव का एक चित्रण | यूट्यूब

भभुआ : बिहार मंत्रिमंडल में शामिल एक मंत्री ने भगवान शिव को बिंद जाति का बताया है. उन्होंने इसके लिए शिव पुराण का हवाला भी दिया. बिहार के खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भगवान शिव बिंद जाति के थे. मंत्री ने शिव पुराण का हवाला देते हुए कहा, ‘शिव पुराण के भाग-2 अध्याय-36 के पैरा चार में लिखा हुआ है कि भगवान शिव बिंद जाति के हैं.’

मंत्री यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि ‘प्राचीन भारत का इतिहास’ पुस्तक, जो विद्याधर महाजन द्वारा लिखी गई है, उसमें भी भगवान शिव को बिंद जाति का बताया गया है. उन्होंने दावा किया कि यह पुस्तक एमए के विद्यार्थियों को पढ़ाई जाती है.

उन्होंने आगे कहा, ‘जब भगवान कृष्ण यादव हो सकते हैं और भगवान राम क्षत्रिय हो सकते हैं, तो फिर भगवान शिव बिंद जाति के क्यों नहीं हो सकते.’

मंत्री ने कहा कि वे वही बातें दोहरा रहे हैं, जो कहीं लिखी हुई हैं.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई नेता बजरंग बली (हनुमान) की जाति के संबंध में अलग-अलग बयान दे चुके हैं. बिहार के मंत्री द्वारा दिए गए इस बयान के बाद यह तय माना जा रहा है कि इसे लेकर भी अब बयानबाजी तेज होगी.

Exit mobile version