होम देश बिहार लोकसभा चुनाव: भाजपा के उम्मीदवार, दो अन्य प्रत्याशी बृहस्पतिवार को नामांकन...

बिहार लोकसभा चुनाव: भाजपा के उम्मीदवार, दो अन्य प्रत्याशी बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

पटना, 28 मार्च (भाषा) बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं ने कहा है कि उनके तीन उम्मीदवार बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बिहार की जिन चार सीट पर नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है, उनमें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल हैं।

उपमुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, जद (यू) के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए विश्वास जताया कि उनका गठबंधन राज्य की सभी 40 लोकसभा सीट जीतेगा।

राजग के ये नेता गया जा रहे हैं, जहां हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (एचएएम) के संस्थापक जीतन राम मांझी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं।

बाद में, राजग के इन नेताओं का नवादा और जमुई जाने का कार्यक्रम है, जहां क्रमशः भाजपा उम्मीदवार विवेक ठाकुर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती नामांकन दाखिल करने वाले हैं।

भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने इस हफ्ते की शुरुआत में औरंगाबाद सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था।

चौधरी ने कहा, “लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। हमारा अभियान अब शुरू होगा… राजग के तीन उम्मीदवार आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। हमारा लक्ष्य बिहार की सभी 40 सीट जीतना है।’’

बिहार में सात चरणों में 19, 26 अप्रैल, सात, 13, 20, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे।

भाषा अनवर

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version