होम देश भुवनेश्वर : लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, 25...

भुवनेश्वर : लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, 25 लोग घायल

रेल अधिकारियों ने बताया कि सालागांव और नीरगुंडी स्टेशनों के बीच सुबह करीब सात बजे हुए इस हादसे में कम से कम 25 लोग घायल हो गए.

news on train
मुंबई से भुवनेश्वर जा रही थी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस । एएनआई

भुवनेश्वर : मुंबई से भुवनेश्वर जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एक मालगाड़ी से ओडिशा में कटक के पास बृहस्पतिवार सुबह टकरा जाने के बाद उसके आठ डिब्बे पटरी से उतर गए.

रेल अधिकारियों ने बताया कि सालागांव और नीरगुंडी स्टेशनों के बीच सुबह करीब सात बजे हुए इस हादसे में कम से कम 25 लोग घायल हो गए.

ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ ) ने कहा, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बों के सलगांव के पास पटरी से उतरने से 25 लोग घायल हो गए हैं. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

https://twitter.com/ANI/status/1217653378076921856

सभी घायलों को एक निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर काफी कोहरा था. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा किस वजह से हुआ.

Exit mobile version