होम देश बंगाल उपचुनाव : आसनसोल, बालीगंज में शुरुआती दौर की मतगणना में तृणमूल...

बंगाल उपचुनाव : आसनसोल, बालीगंज में शुरुआती दौर की मतगणना में तृणमूल उम्मीदवार आगे

कोलकाता, 16 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनावों की शुरुआती दौर की मतगणना में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बना ली है। निर्वाचन अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बालीगंज में डेविड हरे ट्रेनिंग कॉलेज में तीन दौर की मतगणना के बाद बाबुल सुप्रियो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) की सायरा शाह हलीम से 4,676 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं, आसनसोल में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अग्निमित्र पॉल पर 10,989 मतों की बढ़त बना ली है।

आसनसोल सीट बाबुल सुप्रियो के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तृणमूल कांग्रेस में जाने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई थी।

वहीं, बालीगंज के विधायक एवं राज्य सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी। दोनों सीटों पर 12 अप्रैल को उपचुनाव हुए थे। मतों की गिनती सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई थी।

भाषा सुरभि पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version