होम देश बारामती ट्रस्ट कृषि में एआई के उपयोग पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करेगा

बारामती ट्रस्ट कृषि में एआई के उपयोग पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करेगा

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

पुणे, 27 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के बारामती शहर में स्थित ‘कृषि विकास ट्रस्ट’ (एडीटी), किसानों के फायदे और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से निपटने के लिए कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) तकनीक को लागू करने को लेकर एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करेगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगले साल ‘कृषि प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन के लिए कृत्रिम बुद्धिमता’ पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाठ्यक्रम ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा डिजाइन किया गया है। पवार एडीटी के सह-संस्थापक हैं।

एडीटी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, इससे किसानों को प्रबंधन और उपज का अनुमान लगाने, जल प्रबंधन और सूखे का पूर्वानुमान, कृषि संसाधन आवंटन, मिट्टी प्रबंधन, फसल चक्र, कीट और रोग प्रबंधन में मदद मिलेगी।

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के ‘आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस: क्लाउड एंड एज इम्प्लीमेंटेशन’ के पाठ्यक्रम निदेशक अजीत जावकर ने कहा कि वह यह देखना चाहते हैं कि एआई तकनीक का उपयोग जमीनी स्तर पर और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कैसे किया जा सकता है।

भाषा साजन मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version