होम देश दिल्ली के गाजीपुर फूल बाजार में मिला IED से भरा बैग, NSG...

दिल्ली के गाजीपुर फूल बाजार में मिला IED से भरा बैग, NSG ने मौके पर जाकर किया डिफ्यूज

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के बम निरोधक दस्ते ने गाजीपुर से बरामद आईईडी को डिफ्यूज कर दिया है. आईईडी के नमूने एकत्र किए गए हैं

गाजीपुर फूल मंडी में मिले संदिग्ध बैग से IED बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार सुबह एक लावारिस मिले बैग के अंदर से इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) एक्सप्लोसिव मिली है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बता दें कि  इससे कोई नुकसान नहीं हुआ और समय रहते इसे डिफ्यूज कर दिया गया है.

दिल्ली पुलिस पुलिस राकेश अस्थाना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्राप्त सूचना के आधार पर बैग के अंदर से एक आईईडी बरामद किया गया था. गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के बम निरोधक दस्ते ने गाजीपुर से बरामद आईईडी को डिफ्यूज कर दिया है. आईईडी के नमूने एकत्र किए गए हैं; टीम विस्फोटक को इकट्ठा करने के लिए केमिकल कंपोनेंट पर एक रिपोर्ट पेश करेगी.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बज कर करीब 19 मिनट पर इसकी सूचना मिली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाजार में धातु का संदिग्ध डब्बा मिला है. पुलिस अधिकारियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर बाजार खाली करवाया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और स्थानीय पुलिस के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर अपनी जांच में जुट गई हैं.

सुबह करीब साढ़े दस बजे पुलिस कंट्रोल रूम को फोन गया कि गाजीपुर फूल मंडी के एक गेट पर एक लावारिस बैग रखा है जिसके बाद स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने उस जगह के आसपास के इलाकों को घेर लिया और अन्य एजेंसियों को भी इसके बारे में अलर्ट किया. इसके बाद एनएसजी के बम दस्ते, खोजी कुत्ते और बम विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंच गए.


यह भी पढ़ें- देश में 239 दिनों में सबसे अधिक मामले, बीते 24 घंटों में सामने आए 2.64 लाख केस


 

Exit mobile version