होम देश बकार्डी एनएच-7 वीकेंडर संगीत समारोह इस बार दर्शकों की मौजूदगी में पुणे...

बकार्डी एनएच-7 वीकेंडर संगीत समारोह इस बार दर्शकों की मौजूदगी में पुणे में आयोजित किया जाएगा

मुंबई, दो मार्च (भाषा) प्रसिद्ध संगीत समारोह बकार्डी एनएच-7 वीकेंडर का 2022 संस्करण इस महीने के अंत में पुणे में दर्शकों की मौजूदगी के बीच आयोजित किया जाएगा। ई-स्पोर्ट्स कंपनी नॉडविन गेमिंग और बकार्डी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भारत के बहु-शैली संगीत, कॉमेडी और गेमिंग कार्यक्रम के रूप में चर्चित यह समारोह वस्तुतः 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया गया था।

आयोजकों की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस साल बकार्डी एनएच-7 वीकेंडर कई नये कलेवरों के साथ वापसी कर रहा है। इस संगीत समारोह में कई प्रकार के आयोजन होंगे और साथ ही लोग विभिन्न प्रकार की खाने-पीने की चीजों का भी आनंद ले सकेंगे।

पुणे के महालक्ष्मी लॉन में 26 और 27 मार्च को आयोजित होने वाले इस समारोह में भारतीय संगीतकार और हास्य कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

अब्दोन मेच, अंकुर तिवारी, अनु मेनन, अज़ीम बनतवाला, कायन लाइव, कायोबेन, लोजल, मैरी काली, नीति पलटा, ओशो जैन, पारेख और सिंह, प्रतीक कुहाड़, राजा कुमारी लाइव, रंज एक्स क्लिफ़र, समर मेहदी, सपन वर्मा, सीधी मौत, शांतनु पंडित, सुमुखी सुरेश, तबा चाके, द येलो डायरी, टी.आई.एल.एप्स, उरोज अशफाक, व्हेन चाई मेट टोस्ट और युंग राजा नामक कलाकार और बैंड समूह इस संगीत समारोह में हिस्सा लेंगे।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version