होम देश गुजरात में दलित महिला की शादी में डीजे बजाने के मुद्दे पर...

गुजरात में दलित महिला की शादी में डीजे बजाने के मुद्दे पर लाठी से हमला, मामला दर्ज

अहमदाबाद, 26 मई (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद जिले में डीजे बजाने के मुद्दे पर एक दलित की शादी के जुलूस पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया।

देतरोज पुलिस थाने के उप निरीक्षक एच. आर. पटेल ने कहा कि अहमदाबाद के देतरोज तालुका के डांगरवा गांव में जगदीश परमार ने अपनी बेटी की शादी के मौके पर बृहस्पतिवार को एक जुलूस का आयोजन किया था।

पटेल ने कहा, “गांव में जब जुलूस एक स्थान पर पहुंचा तब ठाकोर (ओबीसी) समुदाय के कुछ युवकों ने उस क्षेत्र में डीजे नहीं बजाने का आग्रह किया। इनकार किये जाने पर छह लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों पर लाठी से हमला किया। इस हमले में वधू के पिता घायल हो गए।”

अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में छह लोगों के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version