होम देश न्यूयॉर्क के एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत,...

न्यूयॉर्क के एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत, बंदूकधारी गिरफ्तार

दुख प्रकट करते हुए ईरी काउंटी शेरिफ ऑफिस ने कहा कि सभी लोगों और कर्मचारियों को आदेश दे दिया है कि वह पुलिस की सहायता करें

न्यूयॉर्क के बफैलो सुपरमार्केट में गोलीबारी की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई । एएनआई

न्यूयॉर्कः न्ययॉर्क के बफैलो के एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में करीब 10 लोगों की जान चली गई और तमाम लोग घायल हो गए. एफबीआई इस घटना की जांच कर रही है कि कहीं यह हेट क्राइम और मोटीवेटेड हिंसा तो नहीं है. प्राधिकारियों ने घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

बफैलो पुलिस ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी और लोगों से अपील की कि वे एरिया से दूर रहें

दुख प्रकट करते हुए ईरी काउंटी शेरिफ ऑफिस ने कहा कि सभी लोगों और कर्मचारियों को आदेश दे दिया है कि वह पुलिस की सहायता करें.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं न्यूयॉर्क की गवर्नर ने कहा कि वह घटना पर नजर रख रही हैं. साथ ही उन्होंने लोगों को उस एरिया में जाने से बचने की भी हिदायत दी.

उन्होंने ट्वीट किया कि स्थानीय पुलिस को सहायता का प्रस्ताव दिया है और जो भी लोग बफैलो में हैं वे उस एरिया में जाने से बचें और निर्देशों का पालन करें.


यह भी पढ़ेंः नागौर जिले में व्यापारी की गोली मारकर हत्या 


 

Exit mobile version