होम देश असम के मुख्यमंत्री ने आईएनएस विक्रांत के नौसेना में शामिल होने की...

असम के मुख्यमंत्री ने आईएनएस विक्रांत के नौसेना में शामिल होने की सराहना की

गुवाहाटी, दो सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस ‘विक्रांत’ को नौसेना के बेड़े में शामिल करना प्राचीन भारत के शासकों की समृद्ध नौसैनिक शक्ति को एक उचित सम्मान है।

शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आईएनएस विक्रांत को नौसेना में शामिल करना अहोम, मराठा और चोल शासकों की समृद्ध नौसैनिक विरासत को उचित सम्मान है।’’

भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का शुक्रवार को जलावतरण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में एक समारोह के दौरान स्वदेश में निर्मित पोत को नौसेना के बेड़े में शामिल किया।

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version