होम देश ASI की गोली से घायल ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की...

ASI की गोली से घायल ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की अस्पताल में मौत, CM पटनायक ने जताया शोक

एक चश्मदीद वकील राम मोहन राव ने कहा कि यह घटना गांधी चौक पर दोपहर करीब 12.30 बजे हुई जब दास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उनके बाएं सीने में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास | ANI

नई दिल्ली : ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास की मौत हो गई है. उन्हें कथित तौर पर तैनात एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) ने झारसुगुड़ा जिले में गोली मारी थी. घायल मंत्री को भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी गंभीर मंत्री को देखने पहुंचे थे.

वहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंत्री नब दास के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर गहरा सदमा और दुख व्यक्त किया है. ओडिशा सीएमओ की ओर से कहा गया है, ‘सरकार और पार्टी दोनों के लिए वह एक असेट (संपत्ति) थे. उनका निधन ओडिशा राज्य के लिए एक बड़ी क्षति है.’

 

CM नवीन पटनायक ने दिए हैं जांच के निर्देश

वहीं ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उन्हें अस्पताल में देखने पहुंचे थे व घटना की निंदा की थी. उन्होंने क्राइम ब्रांच को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंंत्री के परिजनों से भी बात की थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पटनायक ने अपोलो अस्पताल का दौरा किया था और स्वास्थ्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की थी.

इससे पहले, एक चश्मदीद वकील राम मोहन राव ने कहा था कि पुलिसकर्मी ने ओडिशा के मंत्री पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली चलाई.

राव ने कहा, ‘यह घटना गांधी चौक पर दोपहर करीब 12.30 बजे हुई जब दास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उनके बाएं सीने में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.’

उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के ब्रजराजनगर शहर में अपराह्न करीब एक बजे के आसपास उस समय हुई, जब दास एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने संवाददाताओं को बताया, ‘सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी. घटना में मंत्री घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.’

भोई ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आरोपी एएसआई को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

उन्होंने कहा कि एएसआई ने मंत्री पर गोली क्यों चलाई, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है.

घटना के एक वीडियो में मंत्री दास अचेत नजर आ रहे हैं और उनके सीने से खून बह रहा है. वीडियो में स्थानीय लोग मंत्री को उठाकर कार की अगली सीट पर बैठाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.

एसडीपीओ के मुताबिक, मंत्री को पहले झारसुगुड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बाद में ‘बेहतर इलाज’ के लिए उन्हें हवाई मार्ग से भुवनेश्वर के अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई.

दास पर हमले के बाद शहर में तनाव व्याप्त हो गया. मंत्री की समर्थकों ने उनकी ‘सुरक्षा में चूक’ पर सवाल उठाए. कुछ समर्थकों ने आरोप लगाया कि दास को निशाना बनाने के लिए साजिश रची गई थी.

एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. उन्होंने कहा कि घटना की गहन जांच के बाद ही और जानकारियां सामने आ पाएंगी.


यह भी पढे़ं : ‘5 लाख दस्तावेज़, 6000 मानचित्र’, असम राज्य अभिलेखागार दिखाता है कि कैसे होता है डिजिटलीकरण


 

Exit mobile version