होम देश अरुण सिंह, सतीश पूनियां ने प्रदेश विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित किया

अरुण सिंह, सतीश पूनियां ने प्रदेश विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित किया

जयपुर, नौ अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मंगलवार को सिरोही जिले में प्रदेश विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित किया।

उन्होंने आने वाले वर्षों में विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बूथ स्तर पर पार्टी के समर्थन में सक्रिय होने और अन्य लोगों का पार्टी के समर्थन में आगे आने के लिये प्रेरित किया।

एक बयान के अनुसार, पूनियां ने कहा कि अगले वर्ष 2023 में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी तीन चौथाई बहुमत के साथ जीतेगी और राज्य में सरकार बनायेगी और 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

उन्होंने कहा कि विस्तारक सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे और 2023 में भाजपा तीन चौथाई बहुमत के साथ राजस्थान में सरकार बनाएगी। उन्होंने रानीवाडा विधानसभा क्षेत्र में एक नंदगांव गौशाला का भी दौरा किया और गायों के लिये एक टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया।

इसके बाद अरुण सिंह ने पाली जिले के सुमेरपुर में और सतीश पूनियां ने सिरोही जिले के रेवदर में तिरंगा रैलियों में भाग लिया।

भाषा कुंज सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version