होम देश सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की...

सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

श्रीनगर, 16 फरवरी (भाषा) सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने घाटी के तीन दिवसीय दौरे पर कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। यह दौरा बुधवार को खत्म हुआ।

एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया, ‘‘चिनार कोर्प के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडे ने सेना के कमांडर को मौजूदा सुरक्षा स्थिति और प्रतिकूल स्थितियों से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी।’’

उन्होंने बताया कि सेना के कमांडर उत्तरी कमान की बागडोर संभालने के बाद कश्मीर के पहले दौरे पर सोमवार को यहां पहुंचे थे।

प्रवक्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने चिनार कोर्प के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की और नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ को रोकने के प्रयासों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, ‘‘सेना के कमांडर ने भीतरी इलाकों के लिए बिना किसी क्षति के सटीकता से अभियान चलाने के लिए चिनार कोर्प की तारीफ की।’’

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने सीआरपीएफ के उन 40 जवानों को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने तीन साल पहले पुलवामा में आतंकी हमले में जान गंवायी थी। उन्होंने नागरिक समाज के कई सदस्यों से भी मुलाकात की।

उन्होंने कश्मीर में सतत शांति और उसके विकास के लिए सभी एजेंसियों द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भी सराहना की। उन्होंने सुरक्षाबलों और नागरिक प्रशासन के सभी तत्वों के बीच तालमेल की प्रशंसा की।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version