होम देश नरवणे ने युद्ध के पुराने तरीके पर कहा- भारत लड़ाई में न...

नरवणे ने युद्ध के पुराने तरीके पर कहा- भारत लड़ाई में न बदलने वाली शक्तिशाली प्रतिक्रिया पर ध्यान दे रहा

आर्मी प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा, 'भविष्य में हम लेजर जैसी ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकियों और डायरेक्ट एनर्जी हथियारों का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं.'

news on army
सेना प्रमुख एमएम नरवणे, फाइल फोटो | एएनआई

नई दिल्ली: भारत अपने परम्परागत शौर्य को मजबूत करने के अलावा अपनी पश्चिमी एवं उत्तरी सीमा के पास ऐसी शक्तिशाली प्रतिक्रिया देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जिसका युद्ध से दूर-दूर तक कोई लेना-देना न हो.

https://twitter.com/ANI/status/1235066187513389056?s=20

आर्मी प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा, ‘भविष्य में हम लेजर जैसी ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकियों और डायरेक्ट एनर्जी हथियारों का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं.’

आर्मी प्रमुख ने एमएम नरवणे ने युद्ध के बदलते तौर-तरीके पर कहा कि 20वीं शताब्दी के युद्ध के प्रतीक जैसे बड़े मुख्य युद्धक टैंक और लड़ाकू विमान बाहर होने के रास्ते पर हैं.

‘हम गतिशील प्रतिक्रिया पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हम पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर अपनी क्षमताओं को उन्नत कर रहे हैं. हम गतिज और गैर-गतिज दोनों तरीकों का विकास कर रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

https://twitter.com/ANI/status/1235069056262082562?s=20

सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने जमीनी युद्ध के विषय पर बुधवार को यहां आयोजित सम्मेलन में कहा कि बालाकोट में किए गए हवाई हमले दिखाते हैं कि अगर आप निपुण हैं तो जरूरी नहीं कि बढ़ा हुआ तनाव हमेशा युद्ध में तब्दील हो जाए.

भारत की उत्तरी सीमा चीन के साथ और पश्चिमी सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है.

सेना प्रमुख ने इस ओर इशारा किया कि दक्षिण चीन सागर में चीन का प्रभुत्व दिखाता है कि एक भी गोली चलाए बिना या जवाबी कार्रवाई के लिए उकसाए बिना छोटे-छोटे कदमों से भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

नरवणे ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन की 21वीं सदी की सेनाओं की तुलना में आईएसआईएस तबाही मचाने की गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में कहीं आगे है.

Exit mobile version