होम देश व्यवस्था से खफा हर्षवर्धन उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह से बीच में...

व्यवस्था से खफा हर्षवर्धन उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह से बीच में उठकर गए

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) दिल्ली के नव नियुक्त उपराज्यपाल विनय कमार सक्सेना के शपथ ग्रहण समारोह में बैठने की व्यवस्था से नाराज भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन समारोह बीच में छोड़ कर राजनिवास से बाहर चले गये ।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पूर्व केंद्रीय मंत्री को समारोह स्थल से बाहर जाते हुये देखा गया । उन्होंने कहा, ‘‘मैं विनय कुमार सक्सेना जी को लिखूंगा कि यह बैठने की व्यवस्था है?’’

वीडियो में वह कहते सुने जा सकते हैं, ‘‘उन्होंने सांसदों के लिये भी अलग से सीटों का इंतजाम नहीं किया ।’’

दिल्ली के 22 वें उपराज्यपाल पद की शपथ लेने के बाद इस बारे में पूछे जाने पर सक्सेना ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कोई टिप्पणी नहीं की ।

पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मामले में टिप्पणी के लिये उपलब्ध नहीं हो सके । वह चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से संसद सदस्य हैं ।

उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के सातों लोकसभा सदस्यों समेत दिल्ली के सभी सांसदों को आमंत्रित किया गया था । उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी एवं पश्चिम दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा को सोफे पर पिछली पंक्ति में बैठे देखा गया ।

इस मामले में उपराज्यपाल कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

इस समारोह में केंद्रीय मंत्रि गिरिराज सिंह और मीनाक्षी लेखी भी मौजूद थीं ।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version