होम देश अंधेरी पूर्व उपचुनाव: राज ठाकरे ने भाजपा उम्मीदवार नहीं खड़ा करने पर...

अंधेरी पूर्व उपचुनाव: राज ठाकरे ने भाजपा उम्मीदवार नहीं खड़ा करने पर फडणवीस को कहा, ‘‘शुक्रिया’’

मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार ना उतारने के भाजपा के फैसले के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सोमवार को धन्यवाद कहा।

फडणवीस को लिखे पत्र में ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता को अपना ‘‘ प्रिय मित्र ’’ बताया और कहा कि सकारात्मक राजनीतिक संस्कृति जरूरी है।

उन्होंने कहा कि मनसे ने हमेशा ऐसी सकारात्मक संस्कृति को बढ़ावा देने की वकालत की है।

राज ठाकरे ने कहा, ‘‘ मैं शुक्र गुजार हूं कि आपने मेरी अपील पर गौर किया।’’

राज ठाकरे ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से दिवंगत रमेश लटके के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए भाजपा के उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने की अपील की थी।

इस साल मई में शिवसेना विधायक रमेश लटके की मृत्यु हो गई थी। इसलिए ही अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े ने इस उपचुनाव में रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके को मैदान में उतारा है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने भी उपचुनाव में ऋतुजा लटके के निर्विरोध निर्वाचन की अपील की है।

भाजपा के मुरजी पटेल के नाम वापस लेने के बाद उपचुनाव में ऋतुजा लटके की जीत महज औपचारिकता रह गयी है।

भाषा निहारिका माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version