होम देश कोरोना को महज तीन हफ्ते में मात देकर केबीसी के सेट पर...

कोरोना को महज तीन हफ्ते में मात देकर केबीसी के सेट पर वापस लौटे अमिताभ बच्चन

बच्चन ने लिखा, 'कभी अंदाज़ा नहीं था ..जाने चेहरे अब अनजाने से हैं संदेह रहता है कि क्या हम सही जगह और सही लोगों के बीच में हैं.'

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन, प्रतीकात्मक तस्वीर, फाइल फोटो । फेसबुक

नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोनावायरस से ठीक होने के तीन हफ्ते बाद से क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग आरम्भ कर दी है. अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी देते हुए बच्चन ने प्रशंसकों का आभार जताते हुए शूटिंग के पहले दिन वर्णन किया. अपने सोशल मीडिया पर भी उन्होंने काम पर वापस जाने की सूचना देते हुए केबीसी के 12वें सीजन की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी.

अपने ब्लॉग में बच्चन ने लिखा कि शो के 20 साल पूरे हो चुके हैं और ये असंभव सा लगता है. इतने समय बाद कैमरे के सामने आने अजीब था या नहीं, मालूम नहीं.. यहां भाईचारे की कमी है..जब तक काम न हो कोई बोलता नहीं है… ये किसी प्रयोगशाला की तरह है जहां हम सब चूहे हैं.’

आगे बच्चन ने लिखा, ‘कभी अंदाज़ा नहीं था ..जाने चेहरे अब अनजाने से हैं, संदेह रहता है कि क्या हम सही जगह और सही लोगों के बीच में हैं.’

इसी वजह से पिछले 12 घंटों से बच्चन ट्विटर पर भी खूब ट्रेड कर रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें :106 किमी दूर साइकिल से बेटे को परीक्षा दिलाने जाने का पिता का संघर्ष काम आया, आनंद महिंद्रा ने की मदद की पेशकश


गौरतलब है कि 2 अगस्त को बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी थी. इससे पहले मई महीने में उन्होंने केबीसी की शूटिंग शुरू कर दी थी, जिस पर सवाल उठने पर उन्होंने अपने ब्लॉग में ही जवाब दिया था, ‘हां मैंने काम किया है. इससे परेशानी है, तो इसे अपने तक ही सीमित रखें. लॉकडाउन की इस परिस्थिति में यहां कुछ कहने की कोशिश न करें. जितना संभव हो सके, पर्याप्त मात्रा में सावधानियां बरती गईं. दो दिन के काम को एक ही दिन में निपटा लिया गया.’

इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी की गयी एसओपी में शूटिंग की अनुमति दे दी गयी है. इसमें मास्क, सैनिटाइजर के उपयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है और साथ ही कहा है कि कैमरे के सामने दिखने वाले लोगो को छोड़कर सभी को मास्क लगाना ज़रूरी है.

Exit mobile version