होम देश सर्वदलीय बैठक में अमित शाह बोले, राजनीतिक मतभेद भुलाकर दिल्ली में कोविड-19...

सर्वदलीय बैठक में अमित शाह बोले, राजनीतिक मतभेद भुलाकर दिल्ली में कोविड-19 के खिलाफ सभी एकजुट हों

गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहें कि दिल्ली सरकार के कोविड-19 के दिशा-निर्देश जमीनी स्तर लागू हों.

गृहमंत्री अमित शाह सर्वदलीय बैठक करते हए | बीजेपी ट्वटिर

नई दिल्ली: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को लेकर सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ सर्वदलीय बैठक हुई. शाह ने कहा सभी दलों को राजनीतिक मतभेद भूल दिल्ली के लोगों के लिए मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने इसके लिए सभी को दलों अपने कार्यकर्ताओं से कोविड-19 पर दिशा-निर्देशों को जमीनी स्तर पर लागू कराने को कहा. गृहमंत्री ने एकजुटता से जनता में विश्वास बढ़ेगा और कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को बल मिलेगा.

भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की.

गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहें कि दिल्ली सरकार के कोविड-19 के दिशा-निर्देश जमीनी स्तर लागू हों.

अमित शाह ने कहा कि नए तरीकों को अपनाते हुए हमें दिल्ली में कोविड-19 की जांच बढ़ानी होगी. सभी दलों के मिलकर काम करने से लोगों का विश्वास बढ़ेगा और दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति जल्द बेहतर होगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में नेताओं को अवगत कराया और मुद्दे पर उनके विचार जाने.

दिल्ली में 41,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 1,300 से अधिक लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

(भाषा, एएनआई के इनपुट्स के साथ)

Exit mobile version