होम देश इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतन लाल हांगलू का इस्तीफा एचआरडी मंत्रालय ने...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतन लाल हांगलू का इस्तीफा एचआरडी मंत्रालय ने किया स्वीकार

हांगलू ने बुधवार को कुलपति के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा एचआरडी मंत्रालय को भेजा था.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी | फोटो- गौरव पांडे

नई दिल्ली: वित्तीय, प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद इस्तीफा देने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतन लात हांगलू का इस्तीफा मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्वीकार कर लिया है. हांगलू ने बुधवार को कुलपति के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा एचआरडी मंत्रालय को भेजा था.

अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा, ‘उनका इस्तीफा एचआरडी मंत्रालय ने राष्ट्रपति भवन भेजा था जिसे स्वीकार कर लिया गया है.’

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1212962059861688322?s=20


यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया इस्तीफा


हंगलू वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर 2016 से निगरानी में थे. उन्हें यौन उत्पीड़न की शिकायतों को उपयुक्त ढंग से नहीं निपटाने और छात्राओं के लिए शिकायत निवारण प्रणाली की कमी को लेकर पिछले सप्ताह राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी तलब किया था.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Exit mobile version