होम देश ‘मुस्लिमों की बढ़ रही आबादी, हिंदूओं को ज्यादा बच्चा पैदा करने की...

‘मुस्लिमों की बढ़ रही आबादी, हिंदूओं को ज्यादा बच्चा पैदा करने की जरूरत’ विवादित बयान पर सत्यदेवानंद को मिला नोटिस

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मुबारकपुर में अखिल भारतीय संत परिषद के तीन दिवसीय 'धर्म संसद' के पहले दिन यति नरसिंहानंद ने दावा किया कि मुस्लिम योजनाबद्ध तरीके से कई बच्चों को जन्म देकर अपनी आबादी बढ़ा रहे हैं.

यति सत्यदेवानंद सरस्वती/ फोटो- ani

नई दिल्ली: अखिल भारतीय संत परिषद के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी यति सत्यदेवानंद सरस्वती ने रविवार को कहा कि हिंदुओं को अपने परिवार, मानवता और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अधिक बच्चों को जन्म देना चाहिए.

उन्होंने कहा, देश में मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या हिंदुओं के पतन का संकेत देती है. हिंदुओं को अपने परिवारों को मजबूत करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हिंदू समाज लगातार गिरावट के कगार पर है.’

यति सत्यदेवानंद सरस्वती ने आगे कहा कि हमारे संगठन ने भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनने से बचाने के लिए हिंदुओं को अधिक बच्चों को जन्म देने की जरूरत है. सरस्वती ने कहा कि जब एक समुदाय के लोग बहुसंख्यक हो जाएगा तो भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान जैसा इस्लामिक देश बन जाएगा.

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सरस्वती को एक नोटिस दिया कि किसी भी धर्म के खिलाफ भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल न करें. ऊना जिले के अंब थाने के एसएचओ ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि अगर इस तरह के निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा, ‘एक समय था जब अमरनाथ और माता वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा पर मुस्लिम समुदाय द्वारा पथराव किया जाता था.’

उन्होंने कहा कि हालत यह है कि दुर्गा अष्टमी के दिन देशभर में निकलने वाले जुलूस पर पथराव और हमले शुरू हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि हिंदू समाज के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है.

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मुबारकपुर में अखिल भारतीय संत परिषद के तीन दिवसीय ‘धर्म संसद’ के पहले दिन यति नरसिंहानंद ने दावा किया कि मुस्लिम योजनाबद्ध तरीके से कई बच्चों को जन्म देकर अपनी आबादी बढ़ा रहे हैं.

यति नरसिंहानंद सरस्वती देशभर के अन्य पुजारियों के साथ ऊना में धर्म संसद में शामिल हुए हैं. पहले भी विवादों में रहे यति नरसिंहानंद सरस्वती एक बार फिर भड़काऊ बयान देकर खबरों में है. हरिद्वार में नफरत भरे भाषण देने के मामले में वह जमानत पर बाहर चल रहे


यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर बजाने के लिए लेनी होगी अनुमति, राज ठाकरे ने दी थी ये चेतावनी


Exit mobile version