होम देश मप्र के भिंड में एहतियातन उतरा वायुसेना का विमान, कोई हताहत नहीं

मप्र के भिंड में एहतियातन उतरा वायुसेना का विमान, कोई हताहत नहीं

भिंड/नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के अपाचे हेलीकॉप्टर को सोमवार को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एहतियातन उतारा गया। वायुसेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

दिल्ली में वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘विमान सामान्य रूप से दैनिक प्रशिक्षण अभियान पर था। पायलट ने एहतियात के तौर पर विमान को नीचे उतारा था।’’

अधिकारियों ने बताया कि विमान को एहतियातन उतारे जाने का मतलब है उसमें कुछ मामूली दिक्कतें हो सकती हैं, जिसके कारण विमान को उतारा गया।

वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा कि घटना सुबह करीब पौने नौ बजे हुई।

उन्होंने कहा कि इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि विमान की अभी जांच की जा रही है।

इससे पूर्व चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक एस. सक्सेना ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मुझे जानकारी मिली है कि विमान को आपात स्थिति में उतारे जाने के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है।’’

सोशल मीडिया मंचों पर कुछ वीडियो प्रसारित हो रहे हैं और वीडियो में कई लोग विमान के पास जमा नजर आ रहे हैं।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version