होम देश अहमदाबाद में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण शुक्रवार से लागू होगा...

अहमदाबाद में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण शुक्रवार से लागू होगा रात का कर्फ्यू

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने यह घोषणा की. उन्हें गुजरात सरकार ने विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया है और उनका काम अहमदाबाद नगर पालिका के कोरोनावायरस संक्रमण संबंधी कामकाज की निगरानी करना है.

अहमदाबाद सिविल अस्पताल | फोटो: स्वागता यदावार

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार से रात का कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है.

एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार 20 नवंबर से रात नौ बजे से सुबह छह तक कर्फ्यू लगाया जाएगा और अगले आदेश तक इसे जारी रखा जाएगा.

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने यह घोषणा की. उन्हें गुजरात सरकार ने विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया है और उनका काम अहमदाबाद नगर पालिका के कोरोनावायरस संक्रमण संबंधी कामकाज की निगरानी करना है.

उन्होंने कहा कि यहां कुछ दिनों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं जिसके कारण निजी अस्पतालों में कोरोनावायरस संक्रमण के मरीजों के बेड तेजी से भर रहे हैं और शहर में अस्पतालों में केवल 400 बेड ही खाली बचे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने बताया कि शहर में सरकारी अस्पतालों में करीब 2,600 बेड खाली हैं.


यह भी पढ़ें: नदी पार कर, कोविड से जंग जीतकर- 76 लापता बच्चों को दिल्ली की इस पुलिसकर्मी ने कैसे बचाया


 

Exit mobile version