होम देश पश्चिम बंगाल में ब्राह्मण पुजारियों पर मेहरबान ममता सरकार, मासिक भत्ता और...

पश्चिम बंगाल में ब्राह्मण पुजारियों पर मेहरबान ममता सरकार, मासिक भत्ता और मुफ्त आवास की घोषणा की

बनर्जी ने कहा, 'हमने पहले सनातन ब्राह्मण संप्रदाय को कोलाघाट में एक अकादमी स्थापित करने के लिए भूमि प्रदान की थी. इस संप्रदाय के कई पुजारी आर्थिक रूप से कमजोर हैं.'

MAMTA BANERJRR
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी | फाइल फोटो

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य के 8,000 से अधिक गरीब सनातन ब्राह्मण पुजारियों के लिए 1,000 रुपये मासिक भत्ते और मुफ्त आवास की घोषणा की. यह निर्णय 2021 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले किया गया है.

बनर्जी ने कहा, ‘हमने पहले सनातन ब्राह्मण संप्रदाय को कोलाघाट में एक अकादमी स्थापित करने के लिए भूमि प्रदान की थी. इस संप्रदाय के कई पुजारी आर्थिक रूप से कमजोर हैं. हमने उन्हें प्रतिमाह 1,000 रुपये का भत्ता प्रदान करने और राज्य सरकार की आवासीय योजना के तहत मुफ्त आवास प्रदान करके उनकी मदद करने का फैसला किया है.’

उन्होंने लोगों को हिंदी दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार सभी भाषाओं का सम्मान करती है और उसमें भाषायी आधार पर पूर्वाग्रह नहीं है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं. हमने एक नई हिंदी अकादमी स्थापित करने का निर्णय किया है. हमने एक दलित साहित्य अकादमी भी स्थापित करने का निर्णय किया है. दलितों की भाषा का बंगाली भाषा पर प्रभाव है.’

1 टिप्पणी

  1. में शेखर गुप्ता जी की बात से बिल्क़ुल भी सहमत नहीं हू दि प्रिंट में दिलीप मंडल जैसे नफरती, एन्टी हिन्दू,अपना एजेंडा चलाने वाले भरे हुए है ऐसे में इन जैसे पत्तलकारो से निस्पछ् पत्रकारिता की उम्मीद करना ही बेमानी है।

Comments are closed.

Exit mobile version