नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कनॉट प्लेस में शहर का पहला स्मॉग टावर 15 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा.
दिल्ली मंत्रिमंडल ने पिछले साल अक्टूबर में इसके निर्माण की मंजूरी दी थी. इस 25 मीटर ऊंचे टावर का निर्माण एक किलोमीटर के दायरे में वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है और इसका निर्माण कार्य 15 जून तक पूरा होना था.
राय ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘कोविड-19 महामारी के कारण स्मॉग टावर के निर्माण में विलंब हुआ. बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर लगने वाला यह देश में अपनी तरह का पहला टावर है. इसका काम तेजी से चल रहा है. अब यह 15 अगस्त तक बन कर तैयार हो जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘चीन के पास भी ऐसे स्मॉग टावर हैं लेकिन यह अलग तकनीक पर काम करता है. चीन में लगे स्मॉग टावर प्रदूषित हवा को नीचे से सोखते हैं और ऊपर से स्वच्छ हवा छोड़ते हैं जबकि यह स्मॉग टावर विपरीत दिशा में काम करता है.’
मंत्री ने बताया कि कनॉट प्लेस में यह स्मॉग टावर प्रति सेकंड 1000 क्यूबिक मीटर हवा को शुद्ध करने में सक्षम होगा. उन्होंने यह भी कहा कि कई विशेषज्ञों की स्मॉग टावर की क्षमता के बारे में अलग-अलग राय है.
उन्होंने कहा, ‘यह पायलट परियोजना है. विशेषज्ञ इसके परिणामों का अध्ययन करेंगे और उसके बाद सरकार ऐसे और टावर बनाने पर फैसला लेगी.’
टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (टीपीएल), आईआईटी बॉम्बे के तकनीकी सहयोग से 20 करोड़ रुपये की इस परियोजना को लागू कर रहा है. नेशनल बिल्डिंग कंसट्रक्शन कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड को परियोजना प्रबंधन परामर्शक नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: एक-एक कर बीमार होने लगे’ अलीगढ़ जहरीली शराब पीड़ितों ने याद की त्रासदी, कहा- नौकरी चाहिए, कैश नहीं