होम देश कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए अपनाएं नवाचार के तरीके: मुखी

कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए अपनाएं नवाचार के तरीके: मुखी

गुवाहाटी, 16 फरवरी (भाषा) असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने कहा है कि मानव के स्वास्थ्य और धन को गंभीर क्षति पहुंचाने वाले कोरोना वायरस और उसके विभिन्न स्वरूपों के संकट से निपटने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को नवाचार के तरीके विकसित करने चाहिए।

कोकराझार में मंगलवार को बोडोलैंड विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों से आह्वान किया कि महामारी से मुकाबले के लिए नवाचार युक्त तरीके विकसित करने के वास्ते क्षेत्रीय और वैश्विक विचारों को जोड़ने की दिशा में काम करें।

उन्होंने कहा, “अगर आपको इस वायरस को खत्म करना है तो आप सब कुछ स्थानीय तौर पर नहीं कर सकते। वैश्विक ज्ञान को लेकर क्षेत्र के लाभ के लिए उसका इस्तेमाल करना आपका काम है। जब तक आप यह नहीं करेंगे आप खुद का और क्षेत्र का विकास करने की स्थिति में नहीं रहेंगे।”

राज्यपाल ने बोडोलैंड विश्वविद्यालय के शिक्षकों से कहा कि वे सर्वश्रेष्ठ विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ अकादमिक सहयोग करने की दिशा में काम करें।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version