होम देश ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करने पर रेलवे ने सोनू सूद...

ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करने पर रेलवे ने सोनू सूद को लगाई फटकार, कहा- लोगों को गलत संदेश जाएगा

सोनू सूद ने 13 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की जिसमे वह चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और रील बना रहें हैं.

सोनू सूद ट्रेन के पायदान पर यात्रा करते हुए/ ani

नई दिल्ली: सोनू सूद बॉलीवुड के एक बहुत लोकप्रिय एक्टर हैं, जिनके लाखो फैंस हैं. उत्तर रेलवे ने बुधवार को उनको ट्रेन के पायदान पर यात्रा की वजह से फटकार लगाते हुए कहा कि यह ‘खतरनाक’ है.

उत्तर रेलवे ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को ट्रेन के पायदान पर यात्रा करने या ऐसे वीडियो बनाने को ‘खतरनाक’ बताया. उत्तर रेलवे ने ट्वीट किया, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं. ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है.

कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं.

सोनू सूद ने 13 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की जिसमे वह चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और रील बना रहें हैं. इस पर रेलवे ने संज्ञान लिया और सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो शेयर करने पर फटकार लगाई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्तालय ने भी उसे खतरनाक बताते हुए चेतावनी दी और उसे वास्तविक जीवन में इस स्टंट को नहीं करने के लिए कहा.

जीआरपी मुंबई ने ट्वीट किया, ‘पायदान पर यात्रा करना फिल्मों में ‘मनोरंजन’ की वजह बन सकता है लेकिन वास्तविक जीवन में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें और सभी को ‘हैप्पी न्यू ईयर’.


यह भी पढ़ें: PM Modi बोले- भारत को शिखर पर ले जाना है तो अतीत के संकुचित नज़रिए से आजाद होना होगा


 

Exit mobile version