होम देश करौली जिले में गंभीर नदी के जंगल से लगभग 125 गोवंश मवेशी...

करौली जिले में गंभीर नदी के जंगल से लगभग 125 गोवंश मवेशी मुक्त कराए: राजस्थान पुलिस

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

जयपुर, 24 फरवरी (भाषा) राजस्थान के करौली जिले में पुलिस ने गंभीर नदी के जंगल से लगभग 125 गोवंश मवेशियों को मुक्त कराया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

करौली के जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि ऑपरेशन ‘नन्दी’ के तहत नई मंडी थानाक्षेत्र में हिंडौन सिटी पुलिस की टीम ने खेडली गुर्जर गांव के पास गंभीर नदी के जंगल में शुक्रवार रात भर 100 से 125 गोवंश मवेशियों को मुक्त कराया।

पुलिस के अनुसार उसके अभियान की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है।

एक बयान में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खेड़ली गुर्जर गांव के पास गंभीर नदी के जंगल में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को 100-125 गाय-बैल आपस में बंधे और भूखे प्यासे हालत में मिले।

उनके मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि तस्करों ने इन मवेशियों को यहां पर इकट्ठा किया था और वे उन्हें बाहरी राज्यों में ले जाने वाले थे।

पुलिस के अनुसार संभवत: तस्कर पुलिस गाड़ियां देखकर भाग गये। पुलिस ने 32 गायों एवं 26 सांडों को बंजर गौशाला फुलवाड़ा को सौंपा है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version