होम देश अरीकोम्बन नाम का जंगली हाथी रास्ता भटक कर तमिलनाडु में घुसा

अरीकोम्बन नाम का जंगली हाथी रास्ता भटक कर तमिलनाडु में घुसा

थेनी (तमिलनाडु), 27 मई (भाषा) केरल के पेरियार बाघ अभयारण्य में पिछले महीने लाया गया अरीकोम्बन नाम का जंगली हाथी शनिवार को रास्ता भटककर थेनी जिले के कुम्बुम इलाके में प्रवेश कर गया और एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया तथा संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

जंगली हाथी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ हुआ है, जिसमें उसे इलाके में इधर-उधर भागते देखा जा सकता है। नगर निकाय के अधिकारियों ने लोगों को अपने घरों के भीतर ही रहने को कहा है।

अधिकारियों ने बताया कि हाथी ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया और घायल व्यक्ति की पहचान पॉलराज के रूप में हुई है, जिसका एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

स्थानीय विधायक एन इरमाकृष्णन ने वन विभाग के अधिकारियों के समक्ष यह मुद्दा उठाया और उसे काबू कर वापस पेरियार अभयारण्य भेजने पर चर्चा की।

भाषा साजन सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version