होम देश कर्नाटक में समुद्र में स्नान कर रहे एक पर्यटक की डूबने से...

कर्नाटक में समुद्र में स्नान कर रहे एक पर्यटक की डूबने से मौत, दो को बचाया गया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

मंगलूरु,18 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक में उडुपी के मालपे तट से समुद्र में स्नान करने गए एक पर्यटक की बृहस्पतिवार को डूबने से मौत हो गई जबकि उसके दो अन्य साथियों को जीवन रक्षक कर्मियों ने बचा लिया।

मंगलूरु में समुद्र तटीय सुरक्षा के पुलिस प्रभारी अनंत पद्मनाभन ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि दुर्घटना में मारे गये पर्यटक की पहचान कर्नाटक के बेलूर के निवासी गिरीश (26) के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि जीवन रक्षक कर्मियों ने दो लोगों को समुद्र की लहरों से बचा कर बाहर निकाल लिया जिनकी पहचान बेलूर के ही अनंत गौड़ा (42) और संतोष (27) के रूप में की गई है।

पुलिस इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

भाषा इन्दु नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version